लुधियाना में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी ममता आशू ने कूड़े के मुद्दे पर एक बार फिर विधायक गुरप्रीत गोगी को घेर लिया है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई न होने के कारण ममता कई बार गोगी के विकास कार्यों पर सवाल उठा चुकी हैं। आज सुबह जब ममता आशू सैर पर निकलीं तो मिडा चौक पर कूड़े के ढेर देखे और तुरंत मौके की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर दीं।
ममता ने लिखा, “विधायक साहब कहते हैं कि मेरे लोग ही काम करवा देंगे, कमिश्नर साहब का क्या काम है? सफाई मुहिम पर भी राजनीति हावी है।” ममता ने आगे लिखा कि यह तस्वीर आज की है। सड़क पर कूड़ा पड़ा है और कम्पैक्टर खाली खड़ा है।
ममता आशू ने एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने स्थानीय विधायक गुरप्रीत गोगी की तस्वीर वाले एक पोस्टर को भी लगाया, जिसमें लिखा था, “आओ सारे मिलकर हल्का पच्छड़ी को सुंदर बनाएं।” ममता ने कहा कि शहर के कमिश्नर पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है, जिसके कारण वे शहर में सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और पूरे इलाके में गंदगी फैल रही है।

ममता ने कहा कि निगम में नेताओं का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि जहां विधायक या उनके करीबी कहते हैं, वहां निगम कर्मचारी कूड़ा उठाने जाते हैं, वरना वे अपने हिसाब से ही काम करते हैं।
MLA ने हल्का वेस्ट से बना दिया ‘वेस्ट’ –
आशू ममता ने कहा कि राजनीति का स्तर गिर चुका है। इलाके के लोग कूड़े की समस्या को लेकर हर रोज उन्हें फोन करते हैं, लेकिन विधायक ने हल्के को वेस्ट से ‘वेस्ट’ बना दिया है। ममता ने कहा कि लोगों को खुद देखना चाहिए कि 2017 और 2022 में सफाई के मामले में कितना बदलाव आया है। अगर कूड़े को संभालने के उचित प्रबंध नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में पार्टी जिला कांग्रेस अध्यक्ष से बात करके संघर्ष का रास्ता भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को गंदगी भरी जिंदगी नहीं जीने देंगे।
- पूर्व CIA अधिकारी का बड़ा खुलासा : इंदिरा गांधी ने PAK के परमाणु स्थल पर हमले की नहीं दी थी मंजूरी, फैसले को बताया शर्मनाक
- Bihar Top News 07 november 2025: वोटिंग ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन, वोट चोरी करना चाहती है बीजेपी, जन सुराज है सशक्त विकल्प, पत्नी की गला रेतकर हत्या, हरे गमछे पर भड़के तेज प्रताप, PM मोदी का हमला, सत्येंद्र शाह की जेल से रिहाई, स्ट्रॉन्ग रूम की कड़ी सुरक्षा, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सर्वर का संकट: परीक्षा फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी, NSUI ने अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
- सरकारी विभागों की सुस्त कार्यप्रणाली पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा – ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करने की जरूरत, सेवानिवृत्त कर्मचारी के खिलाफ की गई अपील खारिज
- डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान, 2 दिन में CMO से मांगी रिपोर्ट

