Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे मारने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने चूहे को पिंजरे में कैद कर लिया, फिर उसकी पूंछ में डोरी बांध दी. डोरी के दूसरे हिस्से को एक पत्थर से बांधकर नाली में फेंक दिया.
युवक की इस हरकत को पशु प्रेमी और पीएफ अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने देखा, जिसके बाद उन्होंने चूहे को बाहर निकाला, लेकिन कुछ देर बाद चूहा मर गया, जिसके बाद पशु प्रेमी विकेंद्र ने सदर कोतवाली में पशु क्रूरता की तहरीर दी. पुलिस (rat killing) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
युवक पर चूहे मारने का आरोप
दरअसल, शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी मैदान चौराहे के पास से गुजर रहा था. इस दौरान उन्होंने पनवाड़िया मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति को चूहे की पूंछ में डोरी बांधकर नाले में फेंकते देखा.
विकेंद्र ने नाले में छलांग लगाई और बड़ी मुश्किल से चूहे को बाहर निकाला, लेकिन कुछ ही देर बाद चूहे की मौत (rat killing) हो गई. आरोपी की इस हरकत का विकेंद्र ने विरोध किया तो युवक ने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेगा, क्योंकि चूहों के कारण घर में काफी नुकसान हो रहा है.
इस पूरे प्रकरण में विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बनाया. आरोपी का नाम मनोज कुमार (Manoj Kumar) बताया जा रहा है. आरोपी इसी इलाके का रहने वाला है. मिट्टी के बर्तन और दीये बनाने का काम करता है.
इसके बाद विकेंद्र ने मनोज के खिलाफ सदर कोतवाली में पशु क्रूरता की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने चूहे के शव को सील कर दिया. आरोपी मनोज (Manoj Kumar) को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
शिकायत दर्ज होने के बाद चूहे के पोस्टमार्टम की बात कही गई, जिसके बाद मृत चूहे को बदायूं पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां स्टाफ और संसाधनों की कमी का हवाला देकर चूहे के पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई को लिखित में सुझाव दिया गया.
पशु प्रेमी विकेंद्र ने बताया कि पुलिस अभी भी अपनी प्रक्रिया में लगी हुई है. सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी चूहे का पोस्टमार्टम करने में असमर्थता जता रहे हैं.
वहीं वादी का कहना है कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो फिलहाल उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है. वादी कहे तो चूहे को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेजा जाएगा.
- MP Morning News: आज से विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत, 50 हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम आवास पर BJP विधायक दल की बैठक, कार्यमंत्रणा बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
- बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 13 लोगों से भरी कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 7 की हालात गंभीर…
- Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री के पास
- Bihar News: संजीव मिश्रा और लक्ष्मण सहनी बने VIP के उपाध्यक्ष, नीतीश को मिली सचिव की जिम्मेदारी
- 16 दिसंबर महाकाल आरती: सोमवार को ॐ, त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए भस्म आरती दर्शन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक