दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे एक यात्री से लगभग ₹6.08 करोड़ मूल्य का बहुमूल्य हीरे जड़ित हार(Necklace at Delhi Airport) जब्त किया गया है. रविवार को कस्टम अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X पर यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यात्री 12 फरवरी को बैंकॉक से दिल्ली पहुंचा था, जहां उसकी सामान्य जांच की गई थी. तलाशी के दौरान अधिकारियों को 40 ग्राम वजन का हीरे जड़े हुए महंगा हार मिला. इस मामले में बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत वापस आने वाले एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना और यात्रियों की प्रोफाइलिंग के आधार पर इस यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. व्यक्ति को गुजरात का नागरिक बताया गया है.

कैसे पकड़ा गया तस्कर?

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 12 फरवरी को बैंकॉक से एयर इंडिया फ्लाइट (AI-356) से आए एक यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर रोका गया. उनके व्यक्तिगत सामान और लगेज की गहन तलाशी के दौरान सोने का एक महंगा नेकलेस बरामद हुआ.

नेकलेस का वजन 40 ग्राम है, लेकिन जड़े हीरों की वजह से इसकी कीमत लगभग 6.08 करोड़ रुपये है. सीमाशुल् क अधिनियम, 1962 (Custom Act 1962) की धारा 110 के तहत इस महंगे गहने को कस्टम अधिकारियों ने जप्त कर लिया है. साथ ही, सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग इस पूरे मामले को सख्ती से जांच कर रहा है. अधिकारियों को शक है कि यह तस्करी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, और इस सिलसिले में अधिक गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी

IGI एयरपोर्ट पर अवैध तस्करी के कई और मामले हाल ही में सामने आए हैं, इसलिए कस्टम अधिकारियों ने अपनी जांच को और भी कठोर कर दिया है. ऐसा किया जाता है ताकि सोने और अन्य महंगी वस्तुओं की अवैध तस्करी को रोका जा सके.