राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक शख्स ने एमपी ऑनलाइन संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इसकी वजह सिर्फ ट्रांसफर किए गए पैसे मांगना था। हैरान करने वाली बात यह है कि फायरिंग करने वाला शख्स जिस कार से आया था, उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें: सड़क पर पसरा मौत का सन्नाटा: धान लादे ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत  

दरअसल, भोपाल के रोशनपुरा में कार सवार आरोपी पैसे ट्रांसफर कराने के लिए एमपी आनलाईन शॉप पहुंचा था। जहां उसने खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे। जब दुकानदार ने रकम मांगी तो वह कार से राइफल निकालकर लाया और संचालक पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोली संचालक को छूते हुए निकल गई। 

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस अधिकारी के घर में 45 लाख की चोरी: तिजोरी उखाड़ ले गए चोर, दीपावली मनाने गांव गया था परिवार 

घटना के बाद आरोपी हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गया। घायल संचालक का नाम श्याम बताया जा रहा है और उसकी कमर में मामूली चोट लगी है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान लोकेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में की गई है। वाहन भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है और उस पर ‘पुलिस’ लिखा था। एक गोली अक्षय ज्वेलर्स की कांच पर भी लगी है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदार दहशत में आ गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H