हैदराबाद। तेलंगाना में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे भारत राष्ट्र समिति के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तत्काल दबोच लिया और पुलिस को हवाले करने से पहले जमकर पिटाई की. सांसद का अस्पताल में उपचार जारी है.

तेलंगाना के सिद्दीपेट में केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर प्रचार करने के दौरान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. शख्स की पहचान डी. राजू के तौर पर हुई है, जिसे तुरंत ही दबोच लिया गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की है, सोशल मीडिया में शख्स की पिटाई के साथ-साथ चाकू लगने के बाद सांसद को तुरंत ही गाड़ी में बिठाकर ले जाते हुए वीडिया वायरल हो रहा है.

सिद्दीपेट के कमिश्नर एन. श्वेता ने मीडिया को बताया कि सांसद रेड्डी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. यह घटना उस वक्त हुई, जब रेड्डी दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान एक शख्स ने आकर अचानक ही उन पर चाकू से हमला कर दिया. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उन्हें कोई खतरा नहीं है. बता दें कि प्रभाकर रेड्डी को बीआरएस ने दुब्बक विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था. राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.