दिल्ली. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ‘जय श्री राम’ को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है. यहां एक टीएमसी कार्यकर्ता को इसलिए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया क्योंकि उसने जय श्री राम बोल दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, जय श्री राम कहने पर पार्टी कार्यकर्ता रंजीत मंडल की उसके साथियों ने पिटाई कर दी, यह घटना राज्य के बशीरहाट इलाके की है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर जय श्री राम बोलने पर पिटाई कर दी गई. रिपोर्ट की माने तो, जय श्री राम कहने पर पार्टी कार्यकर्ता रंजीत मंडल की उसके साथियों ने पिटाई कर दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. भाजपा को अब इस घटना के बाद ममता बनर्जी को घेरने का एक औऱ मुद्दा मिल गया है. वैसे इस घटना के बाद से राज्य का सियासी तापमान फिर बढ़ गया है.