दिल्ली. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल दिन पर दिन बुरा होता जा रहा है. बदमाशों के हौसले बुलंद हैं वहीं पुलिस का इकबाल शायद ही कहीं कायम हो.

राज्य के मेरठ में बदमाशों ने पहले एक युवक को गोली मारी फिर उसकी गर्दन मोटरसाइकिल से बांधकर 15 किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान युवक का बायां पैर शरीर से अलग हो गया.

दरअसल बदमाशों को ये भरोसा नहीं था कि युवक को गोली मारने के बाद वह पूरी तरह से मर गया है. इसलिए उसके शव को बाइक से बांधकर घसीटा. एसपी ने बताया, हम मामले की जांच कर रहे हैं. जिसके बाद चीजें स्पष्ट होंगी. फिलहाल घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ है.