फगवाड़ा. पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने एक आरोपी प्रदीप कुमार निवासी खलवाड़ा कॉलोनी, फगवाडा जिला कपूरथला को तहसीलदार और मैनेजर फर्द केंद्र फगवाड़ा के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध यह मुकद्दमा तहसील फगवाड़ा के गांव माधोपुर के निवासी मनजीत सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उसकी पत्नी ने पैतृक जमीन के विरासती इंतकाल सम्बन्धी एक दरखास्त तहसीलदार को दी है, जिसने वह अर्जी संबंधित पटवारी को भेज दी है परन्तु उपरोक्त मुलजिम इस केस में एक लाख रुपए की मांग कर रहा है क्योंकि उसने शिकायतकर्ता को काम पूरा करने का भरोसा देते हुए कहा है कि इस सम्बन्धी तहसीलदार और फर्द केंद्र का मैनेजर एक लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं. विजीलैंस रेंज जालंधर ने शिकायत की पड़ताल करके
शिकायतकर्त्ता की तरफ से लगाए दोषों को सही और ठीक पाया है. इस रिपोर्ट के आधार पर उक्त दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में मुकद्दमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मुलजिमा को कल अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है.
- चूनर यात्रा में जूता पहनकर चले BJP विधायक, कांग्रेस समेत संतों ने जताई नाराजगी, कहा- ऐसा करने वालों के अंदर श्रद्धा नहीं प्रदर्शन
- पानी की जगह शहद में मिलाकर खाएं डॉयफ्रूइट्स, मिलेगा दोगुना फायदा…
- ठेकेदार संघ ने वापस ली हड़ताल, निविदा का आकार, नियमावली समेत कुल 15 बिंदुओं पर लिया गया अहम निर्णय
- Haryana Assembly Election 2024 Voting : चुनाव आयोग ने जारी किए शाम 5 बजे तक के आंकड़े, प्रदेश की 90 सीटों में अब तक 61 प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए कहां कितना पड़ा वोट …
- लोअर बालीयात्रा ग्राउंड में नहीं होगी पटाखा प्रतियोगिता : ओडिशा हाईकोर्ट