दिल्ली. मतदान के जरिए हम अपने नुमाइंदे को चुनते हैं। मतदान सिर्फ किसी उम्मीदवार की जीत और हार के लिए जिम्मेदार नहीं होता है, बल्कि किसी भी नुमांइदे के प्रति विश्वास और प्रेम भी होता है।
फर्ज करें कि आप किसी मतदान केंद्र में अपना मत देने के लिए जाते हैं लेकिन गलती से आप किसी और को मत देते हैं तो शायद आप उसे भूल जाएंगे और कहेंगे कि जो हुआ सो हुआ। आप उसे शायद दिल से न लगाएं। लेकिन यूपी के बुलंदशहर में जो कुछ हुआ वो परेशान करने वाला है और सोचने के लिए विवश भी करता है क्या ऐसा हो सकता है। लेकिन जनाब ऐसा कुछ हुआ है जिस पर आप न चाहकर भरोसा करने के लिए मजबूर होंगे।
ये मामला यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर इलाके का है। यहां बीएसपी का समर्थक छोटी सी भूल कर बैठा। दरअसल हाथी वाले निशान पर बटन दबाने की जगह से वो कमल के फूल वाले बटन को दबा दिया। वो गलती कर बैठा था, उसे अहसास हुआ, आत्मग्लानि थी और खुद को सजा देने का फैसला किया। अब्दुल्लापुर हुलसान गांव के रहने वाले उस शख्स पवन कुमार ने खुद की उंगली काट ली। दरअसल वो शख्स महागठबंधन के उम्मीदवार को मत देना चाहता था।लेकिन इसे नजर का भ्रम कहें या कुछ और उसका निशाना चूका और वोट कमल के निशान पर चला गया।