दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके चलते सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर प्रभावित हुए हैं। भूख से परेशान एक शख्स ने खाने की दुकान का ताला तोड़कर न सिर्फ दुकान से खाना खाया बल्कि दुकान में रखे पैसे भी ले गया। उसकी भूख और लाचारी देखकर दुकानदार ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
दरअसल में शहरों में रोजगार बंद होने की वजह से हर रोज कमाने खाने वाले मजदूरो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के यवतमाल में भूख से तड़प रहे एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे मौजूद खाने की स्टॉल को तोड़कर उसमें से खाने की चीजें और दुकान में रखी नकदी को लेकर चला गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यवतमाल शहर के गांधी चौक के ‘झुनका भाकर’ फूड स्टाल में ये चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को स्टॉल का दरवाजा तोड़ते हुए देखा गया है। फुटेज में वह स्टॉल का दरवाजा तोड़कर रसोई में जाते हुए दिखा जहां उसने झूनका भकरी और सेव भाजी खाया। इसके बाद वह मजदूर दुकान के कैश काउंटर से पैसे भी निकाल ले गया लेकिन दुकान के मालिक राजेश मोर ने मजदूर की भूख और गरीबी के चलते पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि वह शख्स भूखा था इसलिए उसने ऐसा किया। मैं उसकी भूख और मजबूरी को समझता हूं।