अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम घुनौर में मंगलवार की दोपहर उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक आदमखोर तेंदुए ने खेल रहे 10 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। तेंदुआ बालक को जबड़े में दबाकर घने जंगल की ओर ओझल हो गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
खेल रहा था मासूम, झाड़ियों से काल बनकर निकला तेंदुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर के समय बालक गांव की सरहद से लगी बस्ती के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता या बालक को बचाने का प्रयास करता, तेंदुआ उसे दबोचकर जंगल की ओर भाग निकला। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़े, लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चला।
वन विभाग का सर्च ऑपरेशन ड्रोन और पगमार्क से तलाश
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची। वन परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घने जंगल और झाड़ियों में तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स की टीम तेंदुए के पदचिन्ह के जरिए उसकी दिशा का पता लगाने में जुटी है।
ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
घटना के बाद घुनौर समेत आसपास के गांवों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता देखी जा रही थी और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते गश्त बढ़ाई जाती या तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जाते, तो आज इस मासूम की जान न जाती। पीड़ित परिवार ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


