निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक आदमखोर बाघ की तलाश पिछले 10 दिनों से लगातार जारी है। इस खोज अभियान में कम से कम 100 लोगों की टीम, तीन हाथी और ड्रोन कैमरे भी लगाए गए। इसके बाद भी अब तक बाघ की लोकेशन नहीं मिल सकी। बाघ बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। वहीं अब बाघ बाघिन के साथ नजर आ रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी नेता को धमकीः अज्ञात नंबर से 9 बार फोन पर दी धमकी, बदमाश ने खुद को बताया पुणे का रहने वाला
दरअसल, सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व और साउथ जोन के जंगल मे 10 दिनों से आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन अमले का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं बाघ बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। जिस वजह से वन अमले को रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में सफलता नहीं मिल पा रही है।
हत्या या आत्महत्या: खेत के कुएं में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिस आदमखोर बाघ का रेस्क्यू किया जाना है वह अब जंगल में एक अन्य बाघिन के साथ चहल कदमी करता नजर आया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने के दौरान बाघ और बाघिन एक साथ देखे गए। बाघ और बाघिन का वीडियो भी सामने आया है। वन विभाग हर पल बाघ की मूवमेंट पर नजर रख रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक