दिल्ली। अगर मन लगाकर और पूरे समर्पण के साथ कोई काम किया जाय तो पूरी कायनात भी आपके सफल होने के लिए कोशिश करती है। ऐसा ही वाकया दुबई के एक शख्स के साथ हुआ।
दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स श्रीजीत के साथ ऐसा ही हुआ है. 10 साल से वो लॉटरी की टिकट इस उम्मीद मे खरीद रहा था कि किसी दिन शायद किस्मत चमक जाए लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा आती थी लेकिन इस बार किस्मत ने उसे धोखा नहीं दिया और वो लाटरी जीत गया और ईनाम में करीब चालीस लाख रुपयों के साथ साथ एक चमचमाती कार मिली.
खबरों के मुताबिक दुबई में रहने वाले एक भारतीय ने करीब चालीस लाख रुपये ईनाम में जीते हैं. श्रीजीत हर साल लॉटरी का टिकट खरीद रहा था लेकिन कभी उसकी लॉटरी नहीं लगी लेकिन इस बार किस्मत ने पलटा खाया और वो पैसों के साथ साथ महंगी गाड़ी भी जीत गया.