दिल्ली. हमने अब तक सिर्फ जानवरों के सिर पर ही सींग निकलते हुए देखा है लेकिन एक हैरतअंगेज मामले में एक इंसान के सिर पर भी सींग उग आई है.
मध्यप्रदेश के सागर जिले में ऐसा एक हैरतअंगेज मामला सामने आया जहां एक 74 साल के बुजुर्ग श्याम लाल यादव के सिर के बीच में चार इंच का सींग निकल आया. ये सींग बिल्कुल जानवरों की सींग जैसा कठोर था.
जब चिकित्सकों को इस बारे में पता चला तो वे भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने बताया कि ये दुर्लभ मामला है. दरअसल, इंसानों के सिर पर निकलने वाले सींग को मेडिकल साइंस में सेबेसियस हॉर्न कहा जाता है.
डॉक्टरों के मुताबिक इंसानों के सिर में सेबेसियस ग्लैंड से निकलने वाले द्रव्य की वजह से ही सिर पर बाल उगते हैं और लगातार बड़े होते हैं. श्यामलाल को सिर में लगी चोट की वजह से सेबेसियस ग्लैंड बंद हो गया था जिसकी वजह से उससे निकलने वाला द्रव्य वहीं इकट्ठा होने लगा और सींग का रूप ले लिया.