सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें एक शख्स अपना ही नुकसान करता नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक मच्छर शख्स के पैर पर बैठकर उसका खून पी रहा होता है. जिसे भगाने के लिए अगले ही पल शख्स ऐसा कुछ कर देता है, जो आपने कभी नहीं किया होगा.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने पैर पर बैठे मच्छर को मारने के लिए हथौड़े से अपने पैर की उंगली पर वार कर देता है. जिससे उसके पैर की उंगली की हड्डी टूट जाती है. वीडियो में आगे टूटी उंगली का एक्स-रे रिपोर्ट भी देखने को मिलता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद खूब मौज भी ले रहे हैं. अब तक 6.9 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. जबकि 3 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वो तो गनीमत रही कि उसने कुल्हाड़ी से मच्छर को काटा नहीं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई ने अपने आप को ही नुकसान पहुंचा लिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें