अभिषेक सेमर, तखतपुर। पत्नी की बेवफाई से दुखी पति ने आत्महत्या कर ली है. मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार बताया है. मामले में पुलिस ने भाजपा नेता के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें : 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान: स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप, परिजनों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलपान में रहने वाला देवलाल मरकाम पिता संत राम उम्र 52 वर्ष निवासी बेलपान की लाश अमने मार्ग के पास एक पेड़ में लटकता हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि वह सुबह साढ़े चार बजे ही घर से निकल गया था. लेकिन भोर होने के बाद आने जाने वालों ने उसकी लाश को लटकते देखकर पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तलाशी में उसकी जेब से एक पत्र मिला ,जिसमें उसने अपनी मौत के लिए क्षेत्र के एक भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है.
क्या है आत्महत्या का कारण
ग्रामीणों, परिजनों और सुसाइड नोट में लिखी बातों के अनुसार, देवलाल की पत्नी का भाजपा नेता के बेटे के साथ नाजायज संबंध थे, और उसने दोनों को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. देवलाल ने भाजपा नेता के बेटे के साथ अन्य लोगों को लेकर बैठक कर समझाया भी था कि वह उसकी पत्नी से संबंध न रखे. लेकिन नेता के शादीशुदा और दो बच्चोंेके पित ने उसकी बात अनसुनी कर दी. महीने भर पूर्व देवलाल ने फिर से दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसकी पत्नी नेता के बेटे के साथ चली गई. इस बात से गहरे मानसिक आघात के आहत और रविवार की सुबह फांसी लगा ली.
गिट्टी खदान में करता था मृतक काम
देवलाल बेलपान के पास के गांव मटसगरा में एक गिट्टी खदान में काम करता था. वहीं भाजपा नेता का बेटा बेलपान में देवलाल के घर के पास ही दुकान चलाता है. इस बीच देवलाल की पत्नी के साथ नेताजी के बेटे का अनैतिक संबंध बन गया और उनका मिलना-जुलना शुरू हो गया. मिलने के लिए नेता का बेटा अपने कर्मचारी के घर जाता था, और देवलाल की पत्नी भी वही जाकर मिलती थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें