नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में देश के किसानों को भ्रम और अफवाहों से दूर रहने को कहा, साथ ही उन्होंने संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों के फायदों की जानकारी दी. वहीं कोरोना के वैक्सीन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर सचेत किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की सालों पुरानी मांग नए कृषि कानून के जरिए पूरी करने की बात कहते हुए बताया कि नए कानूनों को किसानों को अधिकार भी मिले हैं, और नए अवसर भी मिले हैं. कानून में यह प्रावधान किया गया है कि फसल खरीदने के तीन दिन के भीतर उन्हें फसल का पूरा भुगतान हो जाएगा, वहीं समय पर पैसे नहीं मिलने पर किसान शिकायत भी कर सकता है, जिसका एसडीएम को एक महीने के भीतर निपटारा करना होगा. उन्होंने महाराष्ट्र के धुले जिले के किसान जितेन्द्र भोइजी का हवाला देते हुए बताया कि कैसे उन्हें नए कृषि कानूनों से फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि सही जानकारी व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा संबल होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात में हम अलग-अलग भांति-भांति के अनेक विषयों पर बात करते हैं, लेकिन एक ऐसी बात को भी साल हो रहा है, जिसका हम कभी खुशी से याद नहीं करना चाहेंगे. करीब-करीब एक साल हो रहे हैं, जब दुनिया को कोरोना के पहले केस के बारे में पता चला था. तब से लेकर अब तक पूरे विश्व में अनेक उतार-चढ़ाव देखे है. लॉकडाउन के दौर से बाहर निकलकर अब वैक्सीन पर चर्चा होने लगी है लेकिन कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अब भी बहुत घातक है. कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूती से जारी रखना है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कनाडा से देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा भारत वापस लाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतर्राष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं, ये गिरोह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन्हें, बहुत ऊंची कीमत पर बेचते हैं. अब, इन पर, सख्ती तो लगायी ही जा रही है, इनकी वापसी के लिए भारत ने अपने प्रयास भी बढ़ाए हैं. उन्होंने मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की वापसी के लिए कनाडा की सरकार और इस पुण्य कार्य को सम्भव बनाने वालों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है. अब, उनकी प्रतिमा का, वापस आना, हम सभी के लिए सुखद है.