कमल वर्मा, ग्वालियर। Youth Became Fake Income Tax Officer For Marriage: मध्य प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बेरोजगार ने पैसों के लालच में ऐसी चाल चली कि लोगों के होश उड़ गए। आरोपी ने खुद को आईटी अफसर बताकर युवती से शादी कर 40 लाख ऐंठ लिए। इसके बाद उससे और पैसों की डिमांड करने लगा। जब युवती ने इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके पति ने दिल्ली में भी इसी तरह की जालसाजी की, जिसके बाद अब वह जेल में बंद हैं।
21 अप्रैल 2024 को हुई थी शादी
दरअसल, युवती ने महिला थाना पुलिस से शिकायत में बताया कि उसकी शादी ग्वालियर के हरिहर निवासी महावीर अवस्थी से 21 अप्रैल 2024 में हुई थी। शादी से पहले युवक ने दहेज के लालच में खुद को इनकम टैक्स का बड़ा अफसर बताया था। अफसर दामाद पाकर लड़की का परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा था। उन्होंने दोनों की शादी रीति रिवाज से की जिसमें युवती के पिता ने 40 लाख से ज्यादा खर्च किया था।
पत्नी से 70 लाख और कार की डिमांड की तो बढ़ा शक
शादी के बाद महावीर अवस्थी अक्सर छुट्टी खत्म होने के बाद ग्वालियर से लौटकर कोलकाता में ड्यूटी जाने की बात कह कर जाता तो पत्नी का फोन नहीं उठाता था। बाद में वह और उसका परिवार युवती से 70 लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। जिससे वह धीरे-धीरे समझने लगी कि उसे और उसके परिवार वालों को दहेज के लालचियों ने ठग लिया है।
जांच में फर्जी आईटी अफसर निकला पति
जब उसने धीरे-धीरे इनकम टैक्स अफसर की जानकारी जुटाना शुरू की तो पता चला कि वह एक फर्जी इनकम टैक्स अफसर है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो यह साफ हो गया कि महावीर कोई इनकम टैक्स अफसर नहीं बल्कि एक बेरोजगार युवक है। इस दौरान उन्होंने यह भी पाया कि युवक के खिलाफ दिल्ली में भी इसी तरीके की एक ओर शिकायत दर्ज है।
दिल्ली में जालसाजी के दौरान गिरफ्तार, जेल में बंद
आरोपी ने दिल्ली में भी अफसर बनकर शादी का झांसा देकर पैसे ऐठने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी पति ससुर राधेश्याम अवस्थी, सास सुनीता अवस्थी और देवर विशाल अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति दिल्ली जेल में बंद हैं और पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


