दिल्ली. देश की राजधानी में एक ऐसी घटना घटी जिसने न सिर्फ दिल्ली के लोगों को हैरत में डाल दिया बल्कि जिसने भी उस खबर के बारे में जाना भौचक्का रह गया.
दरअसल, दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के मोहन गार्डेन में दो सगे भाई अंकित औऱ पारस अपने कुत्ते टामी औऱ किराएदार देव चोपड़ा के साथ आधी रात को मोहल्ले में टहल रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले विजेंदर राना अपना मिनी ट्रक लेकर काम से वापस घर लौट रहे थे. विजेंदर अपना मिनी ट्रक मोहल्ले में ही रोड में पार्क करते थे. उसी दौरान वहीं खड़ा टामी विजेंदर के ट्रक की आवाज सुनकर जोर-जोर से भौंकने लगा.
इसके बाद उन तीनों ने विजेंदर का कालर पकड़कर उनके मिनी ट्रक से बाहर खींचा औऱ उनसे अपने कुत्ते टामी को Sorry बोलने को कहा. विजेंदर ने बजाय Sorry बोलने के उन तीनों से अपने कुत्ते टामी को संभालने की बात कही. ये बात उन तीनों को इतनी नागवार गुजरी कि अंकित, पारस और देव चोपड़ा ने किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर विजेंदर की जान ले ली.
विजेंदर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. आरोपी अभी फरार हैं. खास बात ये है कि विजेंदर 10 लोगों के परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाले अकेले शख्स थे. अब उनकी मौत के बाद परिवार के सामने रोटी के लाले पड़ गए हैं. घटना के बाद हरकोई हतप्रभ है.