हैदराबाद. मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मूवी के सॉन्ग को लेकर फलकनुमा में एक शख्स ने FIR दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि प्रिया की मूवी ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘माणिक्य मलराय पूवी’ से मुस्लिम कम्युनिटी की भावनाओं को चोट पहुंची है. फलकनुमा एसीपी सैयद फैयाज ने बताया कि सेक्शन 295A (धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू का कहना है कि गाने में कुछ भी ऑब्जेक्शनेबल नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल मतीक खान और कुछ दूसरे युवाओं ने फिल्म के सॉन्ग को लेकर आपत्ति जाहिर की है. शिकायत में कहा गया है कि गाने की लाइन्स में ईशनिंदा की गई है और इसमें पैगम्बर मोहम्मद का जिक्र है. कम्प्लेंट करने वालों का कहना है कि लेरिक्स में से पैगम्बर मोहम्मद का नाम हटाया जाए. पुलिस ने कहा कि केस की जांच की जा रही है और इसके बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

उधर फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू ने कहा कि इस गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. ये मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है. हमें मीडिया के जरिए पता चला कि इसके खिलाफ शिकायत की गई है. 1973 के बाद से ये गाना लगातार गाया जा रहा है.

मानिक्य मलराय पूवी सॉन्ग में प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रऊफ नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रिया रऊफ को विंक करती नजर आती हैं. दोनों स्कूल स्टूडेंट्स की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

प्रिया मलयालम एक्ट्रेस हैं. फिल्म का सॉन्ग रिलीज होने के दो दिन के भीतर ही वे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्स बन गईं. इंस्ट्राग्राम पर उनके 23 लाख फॉलोअर हो गए हैं.सॉन्ग मानिक्य मलराय पूवी को यूट्यूब पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ओरु अडार लव प्रिया की डेब्यू फिल्म है.