शब्बीर अहमद,भोपाल/हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में माचिस नहीं देने पर एक शख्स ने खुद को आग लगा ली. राजभवन भवन के सामने अरेरा हिल्स थाने की घटना है. युवक ने चाय दुकान में माचिस मांगी थी, नहीं देने पर खुद को लगा आग ली.

आशिक मिजाज प्रोफेसर पर FIR: यौन शोषण मामले में NLIU के प्रोफेसर के खिलाफ 2 छात्राओं ने महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत   

बताया जा रहा है आग लगाने वाले शख्स का नाम राजेश है, जिसकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. उसे हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. शख्स की हालत स्थिर बताई जा रही है.

मारपीट के विरोध में हड़ताल पर एमवाईएच हॉस्पिटल के डॉक्टर

इधर इंदौर में महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. देर रात महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और सुरक्षा गार्डों की पिटाई कर दी थी. सीएमएचओ को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस के सामने पिटाई की गई थी. जिस कारण सीएमएचओ सहित कई डॉक्टर और सुरक्षा गार्डों को चोटें आई थी.

MP में बांग्लादेश के आतंकियों के पकड़े जाने पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- ‘आतंकियों को हिंदू नाम से आधार कार्ड बनाकर दे रही ममता सरकार’

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की शिकायत के बाद 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चार थानों से पुलिस बल बुलाकर एमवाईएच हॉस्पिटल में तैनात किया गया है. इसी मारपीट के विरोध में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus