प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान श्रीकांत पांडेय, पिता सच्चिदा नंद पांडेय, निवासी कसेर गांव, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

श्रीकांत के भाई जितेंद्र कुमार पांडेय ने सदर अस्पताल में बताया कि उनका भाई कल शाम भगवानपुर गया था, लेकिन आज सुबह मोहनिया थाना से मौत की सूचना मिली। उन्होंने दावा किया कि श्रीकांत के सिर में गोली लगने का निशान है और प्रथम दृष्टया यह सुनियोजित हत्या लगती है। भाई की अभी शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस जल्द से जल्द इसकी जांच करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

शव के पास नहीं मिले कोई दस्तावेज

घटना की सूचना मिलने पर मोहनिया थाना के चौकीदार प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव की पहचान पहले नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त कसेर गांव निवासी श्रीकांत के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस जुटी है जांच में

फिलहाल पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि श्रीकांत की मौत हादसा थी या हत्या। हालांकि शव की स्थिति और सिर पर गोली का निशान हत्या की ओर इशारा करता है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।