रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंगलवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर हमला हो गया. फतेहपुर जाते समय स्वागत के लिए रुके स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो अराजक तत्वों ने माला पहनाने के दौरान हमला किया. जिसमें एक युवक ने उन्हें पीछे से थप्पड़ मारा. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना के बाद गुस्साए स्वामी के समर्थकों ने हमलावरों को दौड़ाकर जमकर पीटा. वहीं पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस हमले के लिए योगी सरकार और करणी सेना पर साजिश का आरोप लगाया है. इसके बाद उनका काफिला फतेहपुर के लिए रवाना हो गया.

इसे भी पढ़ें : जान चली जाएगी तब जागेगा क्या प्रशासन? भरभराकर गिरी स्कूल की इमारत, सालों से पड़ी थी जर्जर, बाल-बाल बची महिला, प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

स्वामी प्रसाद ने कहा कि ये करणी सेना के लोग ऐसे अराजक तत्व हैं जो उत्तर प्रदेश को मिट्टी में मिलाने का काम कर रहे हैं. योगी जी की बिरादरी से उनका ताल्लुकात है, इसलिए ऐसे गुंडे माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार भी मौन है, उनको मौन स्वीकृति है, मौन सहमति मिल चुकी है और ठाकुर होने का लाइसेंस मिला हुआ है कि जैसा चाहो वैसे कानून तोड़ो. यही गुंडा राज है यही जंगलराज है. जो सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस की मौजूदगी में यदि गुंडे माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं तो गैर मौजूदगी में इनका नंगा नाच कितना होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.