दिल्ली। देश और दुनिया में कई जगह दूध की खासी किल्लत है। लोगों को दूध पीने के लाले पड़े हैं वहीं तुर्की में एक साहब दूध से नहाते नजर आए।
दरअसल, तुर्की में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक डेयरी प्लांट को इसलिए बंद करा दिया गया है क्योंकि प्लांट में काम करने वाला एक शख्स ‘मिल्क बाथ’ ले रहा था। इस शख्स के दूध में नहाने का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स ने इस शख्स की हरकत की जमकर आलोचना की और खूब खरी खोटी सुनाई। ये मामला देखते ही देखते वायरल हो गया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले ने जब तूल पकड़ा तो इस हरकत में शामिल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया और डेयरी प्लांट को बंद कर दिया गया। हालांकि डेयरी प्लांट से जुड़े प्रशासन ने कहा है कि वो दूध नहीं था बल्कि एक सफाई करने वाला लिक्वि़ड और पानी था। जो दूध जैसा होने का एहसास दिला रहा था।