दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में एक शख्स ने यहां भी अपना स्वैग दिखा दिया।
कोरोना महामारी के बीच पुणे के एक कारोबारी ने अपने लिए दो लाख 89 हजार रुपये का सोने का मास्क बनवाया है। पुणे के पिम्परी चिंचवाड इलाके के निवासी और कारोबारी शंकर कुरहाडे ने सोने का मास्क पहनने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस मास्क को बनाने में करीब 55 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। उनका ये मास्क हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।
शंकर ने बताया कि मैंने चांदी के मास्क पहनने की खबर देखी थी। इसके बाद मैंने अपने सर्राफ से बात की और उसे सोने का मास्क बनाने का ऑर्डर दिया। कारोबारी ने बताया कि सर्राफ ने मुझे दस दिन में मास्क बनाकर दिया। इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये है। कुरहाडे ने बताया कि उन्होंने सोने को खासा पसंद करने के कारण गोल्ड मास्क बनवाया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कई लोग सोने से प्रेम के चलते सुर्खियों में रहे हैं।