अयोध्या. बीते 10 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जानकारी के मुताबिकर 3 लोग मंदिर परिसर में दाखिल हुए और इनमें से एक शख्स ने नमाज पढ़ने की कोशिश की थी. जिसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था. अब इस मामले में पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले शख्स को छोड़ दिया है. क्योंकि आरोपी मानसिक रोगी निकला.

बता दें कि तीनों शख्स राम मंदिर के गेट D1 से परिसर में दाखिल हुए थे. इसके बाद सीता रसोई के पास इनमें से ही एक शख्स नमाज पढ़ने के लिए बैठ गया. पुलिसवालों ने उसे ऐसा करते देखते ही हिरासत में ले लिया. तीनों कश्मीरी वेशभूषा में थे. पकड़े गए एक युवक का नाम अबू अहमद शेख बताया जा रहा है. जो कि कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है. वहीं लड़की का नाम सोफिया है. दूसरे लड़के का नाम पता नहीं चल पाया था.

इसे भी पढ़ें : केजीएमयू लव जिहाद के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक का दिल्ली बम ब्लास्ट से निकला कनेक्शन; डॉक्टर शाहीन सईद से नजदीकी स्वीकारी, PFI से भी संपर्क में था

रोकने पर की थी नारेबाजी

परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने जब तीनों को रोका, तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी थी. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए थे.