नई दिल्ली। दिल्ली दंगों से जुड़ी एक और बड़ी गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी शाहरुख उर्फ पठान को हथियार सप्लाई करने वाले बाबू वसीम को पुलिस ने ताहिरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. ये वही शाहरुख है, जिसने दंगों के दौरान पुलिस की तरफ बंदूक तानी थी. 2020 में जाफराबाद इलाके में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों के दौरान उसने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं इसे हथियार सप्लाई करने वाला बाबू वसीम पिछले 2 सालों से फरार चल रहा था.
ताहिरपुर इलाके में आरोपी बाबू वसीम गिरफ्तार
डीसीपी (स्पेशल सेल) दिल्ली पुलिस, जसमीत सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबू वसीम दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य आसपास के इलाकों में ट्रांस-यमुना इलाके में बार-बार आ रहा था. उस इनपुट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने इंस्पेक्टर शिव कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया और बाबू वसीम की तलाश शुरू कर दी गई. फिर 4 महीने की जांच के बाद ये स्पष्ट हो गया कि बाबू वसीम ट्रांस-यमुना इलाके में सक्रिय है. डीसीपी (स्पेशल सेल) जसमीत सिंह ने कहा कि 7 अप्रैल को बाबू वसीम के ताहिरपुर दिल्ली में शाम 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच उसके एक संपर्क से मिलने की सूचना मिली थी. एक छापेमारी दल का गठन किया गया था और राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल, ताहिरपुर के पास एक जाल बिछाया गया था.
कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, मर्डर, स्मगलिंग में शामिल बाबू वसीम
दिल्ली में शाम करीब 6.15 बजे बाबू वसीम को गगन सिनेमा की ओर से उस अस्पताल की ओर आते हुए देखा गया. पुलिस टीम के सदस्यों ने उसे घेरकर दबोच लिया. उसके पास से 32 बोर की एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस के साथ बरामद की गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में बाबू वसीम ने ये स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली दंगों के दौरान उसी ने शाहरुख को पिस्टल सप्लाई की थी. वसीम ने बताया कि उसने सिर्फ ढाई साल के अंदर ही 250 से ज्यादा हथियार कई गैंग और दूसरे कुख्यात अपराधियों को सप्लाई किया है. बाबू वसीम एक पुराना अपराधी है, जिसके ऊपर पहले से 7 मामले चल रहे हैं. कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, मर्डर, स्मगलिंग जैसे कई अपराधों को उसने अंजाम दिया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक