Bihar News: गोरखपुर पुलिस ने बीजेपी सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी अजय कुमार यादव (32) के रूप में हुई है। वह फतेहगढ़ मोहल्ला बग्गा कला का रहने वाला है और कपड़े धोने का काम करता है। पुलिस के अनुसार, अजय ने 30 अक्टूबर की रात रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर कॉल कर कहा था, “रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, चार दिन बाद बिहार आ रहे हैं, गोली मार दूंगा।” इस दौरान उसने श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही थीं।

धमकी मिलने के बाद सांसद के निजी सचिव ने तत्काल रामगढ़ताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फोन नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। इसके बाद लुधियाना पुलिस के सहयोग से 1 नवंबर को अजय कुमार यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान अजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह रोजाना मजदूरी करके 300 से 400 रुपये कमाता है और धमकी भरा कॉल उसने नशे की हालत में किया था। उसने कहा कि वह कभी बिहार नहीं गया, लेकिन बिहार का नाम डराने के लिए लिया था। अजय ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि गलती हो गई, वह मजदूर आदमी है और परिवार के साथ रहता है।

गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 507 (गुमनाम धमकी) और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं, सांसद रवि किशन ने इस पूरे मामले पर बड़ी दिलदारी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “गलती इंसान से होती है। मैंने अपने पंजाबी भाई को माफ कर दिया। बस आगे से प्यार से बात करें।” पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कोई संगठित साजिश नहीं थी, बल्कि नशे में की गई एक हरकत थी। पूरा मामला 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया गया, जिससे एक बड़ी संभावित विवाद की स्थिति टल गई।

ये भी पढ़ें- एयरफोर्स में जंगलराज का जिम्मेदार कौन? बिहार में हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ा रिटायर्ड जवान, पेंशन नहीं मिलने से था नाराज