मुंबई। लॉकडाउन के दौरान रील लाइन में खलनायकी करने वाले सोनू सूदरियल लाइफ मेंहीरो बनकर सामने आए हैं.  उन पर मानों प्रवासी मजदूरों की मदद करने का जुनून सवार हो गया है. घर वापसी को लेकर उनकी वाहवाही करते लोग थके नहीं थे कि उन्होंने अब अपने जन्मदिन पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का बीड़ा उठा लिया है. उनके इन प्रयासों को देखते हुए लोग उन्हें ब्रदर ऑफ इंडिया तक का दर्जा देने लगे हैं.

सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर 30 जुलाई को रोजगार से महरूम हुए प्रवासी मजदूरों के लिए प्रवासी रोजगार डॉट कॉम (http://pravasirojgar.com) के जरिए ऑनलाइन रोजगार का अवसर लेकर आए हैं. सोनू ने अब इंडिया बनेगा कामयाब हैशटैग के जरिए (#AbIndiaBanegaKamyaab) ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया उन्होंने तीन लाख नौकरियों के लिए करार किया है, जिसमें प्रवासी मजदूरों को अच्छे वेतन के साथ पीएफ और ईएसआई की भी सुविधा प्राप्त होगी. रोजगार के लिए उन्होंने अमेजन, सोडेक्सो, ट्राईडेंट, अर्बन को, प्रोता, एईपीसी, सीटी, क्वेस कार्प सहित अन्य कंपनियों से गठजोड़ किया है.

सोनू सूद की इस पहल का अधिकांश लोग जोरदार स्वागत कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसमें राजनीति भी देखने लगे हैं. ट्वीट के साथ बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगाए गए फोटो पर कुछ लोगों को भगवा रंग नजर आने लगा है, और सोनू सूद को भाजपा का एजेंट तक बताने लगे हैं. वहीं कुछ लोग इस कदम से इतने उत्साहित हैं कि वे तो सोनू सूद को भारत रत्न तक देने की मांग करने लगे हैं. वहीं एक शख्स ने महात्मा गांधी की फादर ऑफ नेशन वाली फोटो के साथ सोनू सूद की ब्रदर ऑफ नेशन की फोटो पोस्ट कर दी है.

बहरहाल, सोनू सूद का यह प्रयास अपने लक्ष्य को हासिल करने में कहां तक कामयाब होता है, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तो तय है कि उन्होंने जो पहले प्रवासी मजदूरों के लिए काम किया है, उससे इस प्रयास को लेकर ढेरों उम्मीदें पैदा हो रही है. अगर यह सफल रहा तो निश्चित ही किसी भी फिल्मी कलाकार का सबसे सार्थक पहल माना जाएगा.