Manappuram Finance Share: गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला. जहां एक ओर 500% अमेरिकी टैरिफ को लेकर ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ था, वहीं दूसरी ओर एक मीडिया रिपोर्ट ने मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर प्राइस को बड़ा झटका दे दिया. इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में करीब 10% तक टूट गए.
Also Read This: रिपोर्ट: US भारत को वेनेजुएला का तेल देगा, ट्रम्प की तेल कंपनियों से बैठक; रिलायंस भी तेल खरीदने के लिए लाइन में शामिल

Also Read This: अगले हफ्ते IPO की बरसात, निवेशकों के लिए खुलेंगे 6 नए मौके
Manappuram Finance Share Update News
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि Bain Capital डील से जुड़ी कंपनियों और मणप्पुरम फाइनेंस के बीच प्रस्तावित निवेश को RBI की मंजूरी नहीं मिली है.
इस खबर के चलते शुक्रवार को BSE शेयर बाजार में स्टॉक 9.99% टूटकर ₹278.45 तक पहुंच गया. हालांकि निचले स्तर से कुछ इंट्रा-डे रिकवरी देखने को मिली, लेकिन अंत में शेयर 7.81% की गिरावट के साथ ₹285.20 पर बंद हुआ.
Also Read This: वेदांता शेयर में भूचाल! डीमर्जर को NCLT की मंजूरी, निवेशकों के लिए बन सकता है बड़ा मुनाफे का मौका
पूरा मामला क्या है?
न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मणप्पुरम फाइनेंस में कंट्रोलिंग स्टेक अधिग्रहण को लेकर Bain Capital की योजना पर आपत्ति जताई है. रिपोर्ट सामने आते ही शेयर बाजार के निवेशकों में घबराहट फैल गई. हालांकि कंपनी ने इस रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह अटकलों पर आधारित बताया.
मणप्पुरम फाइनेंस की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग
मणप्पुरम फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए साफ किया कि BC Asia Investments XIV और BC Asia Investments XXV द्वारा प्रस्तावित निवेश और जॉइंट कंट्रोल अधिग्रहण से जुड़ी सभी जानकारियां समय-समय पर सार्वजनिक की गई हैं. साथ ही कंपनी की सब्सिडियरी इकाइयों Asirvad Micro Finance और Manappuram Home Finance से जुड़ी जानकारी भी नियमित रूप से साझा की गई है.
Also Read This: कम जोखिम में दमदार रिटर्न, पोस्ट ऑफिस की FD में निवेश का सुनहरा मौका, जानिए कितने दिन के लिए कर सकते हैं निवेश ?
Gold Loan Finance Company: मणप्पुरम फाइनेंस स्टॉक अपडेट
कंपनी ने यह भी बताया कि मणप्पुरम फाइनेंस, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस और मणप्पुरम होम फाइनेंस में मैनेजमेंट बदलाव के लिए नियामकीय मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. इस मंजूरी का खुलासा 17 सितंबर 2025 और 27 अगस्त 2025 को की गई एक्सचेंज डिस्क्लोजर में किया गया था.
बेन कैपिटल के साथ प्रस्तावित डील को लेकर कंपनी ने कहा कि वह अभी भी अंतिम RBI क्लियरेंस का इंतजार कर रही है और इस मामले में किसी भी तरह का नकारात्मक निष्कर्ष निकालना फिलहाल सही नहीं होगा.
Also Read This: सोना-चांदी में फिर आई जबरदस्त तेजी: एक हफ्ते में सोना ₹2,340 और चांदी ₹8,258 महंगी, क्या आगे भी तेजी रहेगी जारी ?
Manappuram Finance Share Performance
अगर एक साल के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें, तो 14 फरवरी 2025 को मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर ₹169.10 पर था, जो इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर था. इसके बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और महज 11 महीनों में यह 89.80% चढ़कर 7 जनवरी 2026 को ₹320.95 के स्तर तक पहुंच गया.
यह स्तर स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है. उपलब्ध एनालिस्ट डेटा के मुताबिक, इस शेयर को कवर करने वाले 14 एनालिस्ट में से 3 ने Buy रेटिंग, 8 ने Hold रेटिंग और 3 ने Sell रेटिंग दी है. फिलहाल शेयर का उच्चतम टारगेट प्राइस ₹330 और न्यूनतम टारगेट प्राइस ₹190 बताया गया है.
Also Read This: डॉलर कमजोर, सोना मजबूत: क्या दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने जा रहा है बदलाव ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


