फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) की ट्रॉफी मानसी घोष ने अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें 15 लाख रुपए की प्राइस मनी भी मिली है. ये ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 6 अप्रैल 2025 को हुआ है. मानसी घोष ने स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता और चैतन्य देवधे को हराकर शो की ट्रॉफी जीत लिया है.

बता दें कि इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) में बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी जैसे बड़े चेहरे बतौर जज नजर आ रहे थे. 30 मार्च को होने वाले फिनाले का डेट बदलकर 6 अप्रैल को किया गया है. इंडियन आईडल (Indian Idol) के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं. ये टीवी के सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता आया है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
कौन हैं मानसी घोष?
इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) की विनर बनी मानसी घोष पश्चिम बंगाल में रहती हैं. 24 साल मानसी घोष अपने यूनिक स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. सुरों से दिल जीतने वाली मानसी अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. दर्शक इनकी आवाज को बेहद पसंद करते हैं. इस बार फिनाले पर गेस्ट के रूप में मीका सिंह (Mika Singh), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रवीना टंडन (Raveena Tandon) शामिल रहे.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
शो इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) को सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने होस्ट किया है. फिनाले में द ग्रेटेस्ट 90s नाइट की थीम देखने को मिली है. हर किसी ने इस पूरे सीजन को काफी एन्जॉय किया है. ये सिजन कई कारणों की वजह से ये सीजन सुर्खियों में भी रहा. इस शो में टी-सीरीज के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर ने 19 साल की स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है जो उनके सिंगिंग करियर में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक