रवि गोयल,जांजगीर चांपा. मलचले लड़कों से परेशान होकर नाबालिक ने महिला रक्षा टीम से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद जिले के पामगढ़ में महिला रक्षा टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन मनचले लड़कों को गिरफ्तार किया है. पामगढ़ पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्जकर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार नाबालिग को ये आरोपी आए दिन परेशान करते रहते थे. नाबालिग द्वारा समझाने के बाद भी युवक उसको छेड़ते थे. जिससे तंग आकर नाबालिग ने इनकी शिकायत एसपी नीतू कमल से की. जिसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर की महिला रक्षा टीम को नाबालिक की सहायता के लिए निर्देशित किया.
जिसके बाद महिला रक्षा टीम की प्रभारी ने नाबालिक के साथ पामगढ़ थाने पहुंचकर मनचले लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. नाबालिग द्वारा आरोपियों की पहचान कराई गई. फिर पुलिस ने तीनों आरोपी हेमंत कुमार, वीरू साहू और मुकेश खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनके खिलाफ छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
बता दें कि एक आरोपी मुकेश खूंटे की कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उसे गंभीर चोट आया है. और उसका उपचार चल रहा है. इसे गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पामगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है.