नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ के मेघनगर में भगोरिया हाट के दौरान बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी है।
जानकारी के अनुसार 12 मार्च को शाम 4 बजे कुछ मनचले युवकों ने ग्राम अन्तर्वेलिया की बालिकाओं से बस स्टैंड रोड पर गलत नियत से कंधे पर हाथ लगा दिया था। बालिकाओं ने विरोध किया और धक्का मुक्की कर निकलने का प्रयास करने लगी, तभी आरोपी युवकों ने बालिकाओं से जबरदस्त मारपीट कर दी थी। वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी है।
Read More: पूर्व CM कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र: किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण और ऋण अदायगी की तिथि आगे बढ़ाने की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए झाबुआ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अलग – अलग टीम गठित कर बालिकाओं की पहचान व तलाश करने आदेशित किया। मुखबिरों की जानकारी पर बालिकाओं अन्तर्वेलिया चौकी क्षेत्र की निवासी होना पाया गया। पुलिस ने संबंधित बालिकाओं को प्रोत्साहित कर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। क्षेत्र के तड़वी कोटवार और सरपंचों के साथ सूचना सांझा कर मुख्य आरोपी संजु बारिया की पहचान की गई। जिसके बाद तकरीबन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 2 बाल अपचारी है।आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 D, 294, 323, 505 के साथ पॉक्सो एक्ट में पंजीबद्ध कर लिया है। आज आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी एम एस गवली एसडीओपी थांदला ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें