पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है। पुलिस, एसएसटी टीम और एफएससी टीम जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रही है। इसी कड़ी मंडला जिले में आज मंगलवार को एसएसटीम ने एक लग्जरी कार से 1.5 लाख जब्त किया है।
इस संबंध में निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि चुनाव को लेकर चेकिंग के लिए जिले में जगह-जगह प्वाइंट बनाए गए है। आज चेकिंग के दौरान सतना से मंडला जा रहे सिरीश पाण्डेय निवासी सतना की कार को रेस्ट हाऊस के पास रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो वाहन से 50 हजार नगदी मिले। बाद में कड़ाई से जांच की गई तो 1 लाख रुपए और मिले। नगदी के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वह सही ब्यौरा नहीं दे पाया। जिसके बाद इसकी जानकारी जिला निर्वाचन और रिटर्निंग अधिकारी को दी गई। फिलहाल पुलिस नगदी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक