स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पुरुष और महिला दोनों ही टीम वनडे सीरीज खेल रही हैं, मेंस भारतीय टीम ने 23 जनवरी को सीरीज के पहले वनडे मैच में हराया, तो महिला टीम ने आज न्यूजीलैंड को हराया ।
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच आज 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ये मैच नेपियर में खेला गया, जहां भारतीय महिला टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की, न्यूजीलैंड को 9 विकेट से 102 गेंद रहते हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की महिला टीम 192 रन पर ढेर हो गई, भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। 193 रन के टारगेट को भारतीय महिला टीम ने 33 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय महिला बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की, और शानदार 105 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में मंधाना ने 9 चौका और 3 सिक्सर लगाया। मंधाना के अलावा रोड्रिगेज ने नाबाद 81 रन की पारी खेली।