पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में पैसों से भरा बैग लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान 1 बदमाश की तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

टक्कर मारकर डेढ़ लाख से भरा पर्स लूटकर हुए थे फरार

दरअसल, आरोपी 30 दिसंबर की रात हनुमान घाट के आगे सफेद रंग की कार से बाइक में जा रही शबनम को टक्कर मारकर 1 लाख 50 हजार से भरा पर्स लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए कार का नंबर काले टेप से बदल दिया था। लेकिन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे और पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लूटी गई रकम में से 32 हजार 100 कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है। बाकी रकम की तलाश जारी है।

न्यायालय में पेश करने के दौरान 1 आरोपी की बिगड़ी तबीयत

जिला न्यायालय में 5 आरोपियों को पेश करने के दौरान 1 आरोपी श्याम सुंदर की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मंगलवार शाम 4 बजे डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आरोपी जबलपुर निवासी है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H