देवेंद्र चौधरी, मंडला। मध्यप्रदेश (Mandla, Madhya) के मंडला (Mandla) में बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में साप्ताहिक बाजार में एक फुटवेयर की दुकान से पलक झपकते ही काउंटर पर रखा 40 हजार रुपए की उठाईगिरी हो गई। उठाईगिरी की वारदात जिला मुख्यालय के हागगंज बाजार के मछली मार्केट की एक दुकान की है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जिला मुख्यालय मंडला में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगी थी। इस दिन जिलेभर से लोग जिला मुख्यालय की साप्ताहिक बाजार में खरीदी करने पहुंचते है। जिसके कारण बाजार में भीड़ अधिक रहती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर दो अज्ञात व्यक्ति हागंज के मछली मार्केट में स्थित एक फुटवेयर की दुकान में 40 हजार गायब कर दिए। व्यापारी ने रुपए गिनकर काउंटर में रखे थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने काउंटर में रखे रुपए पार कर दिए। दुकान मालिक दिनेश कुमार जैन ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की। व्यापारी ने आवेदन में बताया गया कि वह मंडला के मछली मार्केट स्थित गौरव फागवानी (उम्र 32) पिता अनिल फागवानी निवासी पड़ाव वार्ड की फुटवेयर दुकान में व्यापारिक वसूली के लिए जबलपुर से आए थे।
व्यापारियों ने दुकानदार को 40 हजार रुपए दिए थे। व्यापारी ने रुपए लेने के बाद उन्हें गिनकर वहीं काउंटर में रख दिया। इस बीच एक अधेड़ व्यक्ति दुकान में काम कर रहे लड़कों से कुछ पूछा। इस दौरान एक युवक भी पीछे से आ गया और काउंटर में रखे 40 हजार रुपए उठाकर थैले में रखकर भाग गया। युवक के दुकान से जाते ही अधेड़ व्यक्ति भी दुकान से चला गया। जैसे ही व्यापारी की नजर काउंटर पर रखे रुपए पर गई तो, उसके होश उड़ गए। कांउटर पर रखे 40 हजार रुपए नहीं मिलने पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। जिसमें रुपए पार करने वाले दोनों व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक