प्रीत शर्मा, मंदसौर। नर्सिंग कॉलेज घोटाले (MP Nursing College Scam) की जांच का दायरा अब मंदसौर (Mandsaur) तक पहुंच गया है। गुरुवार देर शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation, CBI) की टीम मंदसौर स्थित श्रीजी नर्सिंग कॉलेज (Shri Jee Nursing College) में औचक निरीक्षण करने पहुंची। 24 घंटे से ज्यादा समय से सीबीआई की जांच जारी है‌।

सूत्रों के अनुसार, नर्सिंग कॉलेज घोटाले से संबंधित जांच अब मंदसौर से भी जुड़ गई है। करीब 24 घंटे हो गए हैं और CBI टीम मंदसौर में ही मौजूद है। मंदसौर में लंबे समय से संचालित श्रीजी नर्सिंग कॉलेज में CBI टीम की अचानक मौजूदगी से हड़कंप मच गया। पूर्व में हुए निरीक्षण में मंदसौर के श्रीजी नर्सिंग कॉलेज को टीम की रिपोर्ट के बाद सूटेबल बताया गया था। लिहाजा अब CBI तमाम सूटेबल बताए गए नर्सिंग कालेज में पहुंचकर औचक निरिक्षण कर रही है‌।

नर्सिंग घोटाले पर हंगामा: जयवर्धन सिंह ने मंत्री सारंग पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

सूत्रों की मानें तो निरीक्षण में इंदौर और रतलाम पासिंग वाहन मौजूद है। जिनमें करीब 8 से 10 अधिकारी शामिल है। इस निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं CBI आज सुबह मंदसौर के जिला अस्पताल भी पहुंची थी‌। इस टीम में दो वरिष्ठ महिलाओं अधिकारियों सहित तीन अन्य अधिकारी शामिल थे।

सर्वोच्च अदालत में गूंजेगा नर्सिंग घोटाला: मंत्री विश्वास सारंग की बढ़ेगी मुश्किलें, NSUI नेता रवि परमार SC में दायर करेंगे याचिका 

आपको बता दें की मध्यप्रदेश में इससे पहले भी नर्सिंग कॉलेज घोटाले में कई कॉलेजों पर CBI की छापेमारी हो चुकी है। मंदसौर में हुई इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि घोटाले की जांच अब और व्यापक हो रही है। आगे की जांच में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m