प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर के गांधीसागर वन अभ्यारण में 5 माह पहले जहां दो नर चीतों को छोड़ा गया था, वही अब श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पहली मादा चीता धीरा को शिफ्ट किया गया है। वन विभाग ने पूर्व में छोड़े गए दोनों नर चीतों की स्वास्थ्य स्थिति को देखने के बाद इनका कुनबा बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया। मादा चीता को छोड़ने के दौरान वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
चीता प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को मंदसौर के गांधीसागर वन अभ्यारण में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता को लाकर छोड़ा गया। जहां कूनो नेशनल पार्क से 20 सदस्यीय दल करीब 8 वाहनों में सवार होकर सुबह 6 बजे श्योपुर के कूनो से मंदसौर के गांधीसागर के लिए रवाना हुआ। गांधीसागर में रावलीकुड़ी गांव के समीप बने गेट नंबर 3 से लगे चीता बाड़े में मादा चीता धीरा को दोपहर साढ़े तीन बजे लाकर छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता की मौत, इस हालत में मिला ‘ज्वाला’ की शावक का शव
मादा चीता धीरा को इलाका इतना भाया कि उसने पिंजरे से निकलते ही गांधीसागर वन अभ्यारण के खुले मैदान में दौड़ लगा दी। अभी कुछ समय मादा चीता धीरा को अलग बाड़े में रखा जाएगा। वातावरण में घुल जाने के बाद उसे दोनों चीते प्रभास और पावक के साथ छोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: गांधी सागर बांध आइए, अपनी प्रकृति से जुड़ने के लिए कुछ समय अवश्य निकालेंः पर्यटन गांव में रात गुजारने के बाद CM डॉ मोहन ने की अपील
फिलहाल धीरा वन विभाग की टीम की मॉनिटरिंग में रहेगी। लगातार वन विभाग की टीम उसकी देखरेख करेगी। वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक शुभरंजन सैन की माने तो आज से तीन साल पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से चीतों को लाकर बसाया गया था। जिनका कुनबा पहले से बढ़कर पूरे देश में अब 27 हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें