हेमंत शर्मा, मंदसौर/इंदौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक मकान में भीषण आग लग गई। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर के अंदर बच्चे और महिलाएं मौजूद थीं। मकान से धुआं उठता देखकर आसपास के लोगो इकट्ठा हुए और दमकल विभाग को सूचना दी। बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों समेत महिलाओं का रेस्क्यू किया गया।
यह पूरा मामला गोल चौराहा का बताया जा रहा है। जहां रविवार को इस इलाके में स्थित एक मकान में आग लग गई। बताया गया कि एसी के कंप्रेशर में विस्फोट होने से चिंगारी भड़ उठी और आग लग गई। घर के अंदर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुन और मकान से धुआं उठता देख आसपास के लोग जमा हुए और दमकल विभाग को सूचना देकर राहत बचाव कार्य में जुट गए।
ये भी पढ़ें: 150 फीट लंबाई-36 फीट चौड़ाई… चंद सेकंड में जमींदोज हुई 80 साल पुरानी चिमनी, देखें वीडियो
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सीएसपी समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद घर के अंदर फंसे बच्चों-महिलाओं और पालतू कुत्ते को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसा कैसे हुआ ? कितना नुकसान हुआ ? इन सब की अब तक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


