प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां चार मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। चारों मासूम की मौत हो गई वहीं ममता का गला घोटने वाली मां को किसी तरह बचा लिया गया। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।

यह हृदय विदारक घटना मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलखेड़ा की है, जहां निर्दयी मां अपने चार बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। घटना में 2 बच्चियों समेत चार बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 2 से 9 वर्ष के बीच बताई गई है। मां को किसी तरह बचा लिया गया। प्राथमिक तौर पर पति से विवाद के बाद बच्चों को लेकर कुएं में कूदने की बात सामने आई है। गरोठ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। पूरे गांव में सिर्फ इस घटना की चर्चा हो रही है। ग्रामीण ममता का गला घोटने वाली मां की ही चर्चा कर रहे हैं।

VIDEO: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर

BMW कार से पति पत्नी को कुचलने की कोशिशः विरोध करने पर निकाली पिस्टल,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m