![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिनेश द्विवेदी, मनेन्द्रगढ़। एक अज्ञात व्यक्ति की ठंड से मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में भाजपा ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नं 12 में बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला था. इस बात की जानकारी मिलने पर भाजपा पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में रैन बसेरा का संचालन नहीं हो रहा है. इससे गरीबों को ठंड में भारी परेशानी हो रही है. शहर में कई जगहों में बने रैन बसेरा सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं. इसे लेकर भाजपा ने थाने में जाकर रैन बसेरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कराई है.
भाजपा ने नगरीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जरूरतमंदों के ठहरने के लिए रैन बसेरा बनाया जाता है, लेकिन नगर पालिका की अनदेखी और प्रचार प्रसार के अभाव के कारण जरूरतमंद लोग परेशान हो रहे हैं.
BJP नेत्री रश्मि सोनकर के मुताबिक बुजुर्ग की मृत्यु से आक्रोशित होकर नगर के लोगों ने मिलकर सबसे पहले रैन बसेरा को शहर के चप्पे चप्पे मे छान मारा. जहां रैन बसेरा था, वहां पहुंचने पर पाया गया कि सिर्फ भवन है, जिसमें कोई बोर्ड नहीं है. सुबह तक ताला लगा हुआ था, लेकिन मामले के तूल पकड़ते भवन को साफ किया गया.
वहां पर लोगों के ठहरने की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी गई है. इस तरह एक और जगह पर अस्थाई रैन बसेरा था. वहां भी ताला लगा दिखाई दिया, तब लोगों ने सिटी कोतवाली मे रैन बसेरा की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
देखिए VIDEO-
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-2022-12-12T175544.135-1024x576.jpg)
- छत्तीसगढ़ : चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, बवाल से छावनी में तब्दील हुआ इलाका
- Uttarakhand 38th National Games: MP के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर CM डॉ. मोहन ने दी बधाई, कहा- उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित
- ‘साहब…मैं मर जाऊंगी’: SP ऑफिस पहुंची किशोरी ने जमकर काटा बवाल, कहा- नहीं हो रही पढ़ाई, जानें क्या है पूरा माजरा
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक