Mangal Dosha Remedies: मंगल ग्रह को सहस, उर्जा और किसी स्थिति में इसको तनाव का ग्रह भी माना गया है. कई लोगो का मानना है कि जब आपकी कुंडली में मंगल अशांत या कमजोर हो तो, घर पर अनबन, हर चीज में गुस्सा आना, कर्ज बढ़ना, और बात-बात पर झगड़े होने लगते हैं. इन समस्याओं को ठीक करने के लिए कुछ उपाय बताए जाते हैं, जिसमे से दो सबसे आसन माने जाते है- लाल फल भोग लगाना और चमेली का तेल दान करना.
Also Read This: तुष्टिकरण की राजनीति : बाबरी विध्वंस की बरसी पर TMC की मेगा रैली, बीजेपी बोली- ‘साम्प्रदायिक सौहार्द नहीं ये वोट बैंक की पॉलिटिक्स’

भगवान को अर्पित करें लाल फल या फूल
ऐसी मान्यता है कि लाल रंग को मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता हैं, इसलिए मंगलवार के दिन लाल रंग का फल या फूल भगवान को अर्पित करना शुभ माना गया हैं. मान्यताओं के मुताबिक मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर अनार या कोई भी लाल फल चढ़ाना मंगल ग्रह को शांत करने का सबसे आसान तरीका है.
लोगों की मान्यता हैं कि लाल फल या फूल सिर्फ एक भेंट नहीं, बल्कि मंगल की ऊर्जा को संतुलित करने का एक सश्क्त माध्यम है. ऐसा करने से दिमाग का तनाव कम होता है और अनावश्यक चीजों के लिए किया जाना वाला गुस्सा शांत होता है.
Also Read This: विवाह पंचमी आज: क्यों इस पूजा से मिलता है दांपत्य सुख और अखण्ड सौभाग्य, जानें पूजा का सही तरीका और पौराणिक मान्यता
दान करें चमेली का तेल (Mangal Dosha Remedies)
मंगल ग्रह को शांत करने के लिए चमेली का तेल शांति और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना गया हैं. ऐसी मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाने से घर का माहौल को शांत बनाता है.
Also Read This: अगहन मास की विनायक चतुर्थी आज: चंद्रदर्शन वर्जित, जानिए इस दिन का महत्व
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

