Mangal Gochar : ज्योतिष पंचांग के अनुसार, मंगल देव 3 अक्टूबर को शाम में 5 बजकर 58 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे. मंगल देव तुला राशि में 43 दिन तक रहेंगे. इस दौरान क्रमशः स्वाति और विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं 16 नवंबर को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

मंगल के गोचर से 2 राशि के लोगों को करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. कुछ राशि ऐसी है जिन पर मंगल देव हमेशा मेहरबान रहते हैं. इनमें कर्क राशि और कुंभ राशि शामिल है.

मकर राशि (Mangal Gochar)

मकर राशि में मंगल उच्च के होते हैं. इसलिए मकर राशि के लोगों को शुभ फल मिलता है. इन जातकों की इनकम बढ़ेगी और आय के नए स्त्रोत बनेंगे. तुला राशि में गोचर के दौरान मंगल देव मकर जातकों के आय भाव को देखेंगे. जिससे मकर राशि को करियर और कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी. ज्योतिषियों की मानें तो मंगल ग्रह का मकर राशि पर विशेष प्रभाव रहता है. इस दौरान में कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी.समाज में सम्मान मिलेगा. इन जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. सेहत भी ठीक रहेगी.

धनु राशि

धनु राशि के लिए ये मंगल का गोचर शुभ रहेगा. कई कामों में सफलता मिलेगी. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस भाव में मंगल की उपस्थिति से धनु राशि के जातक को करियर ऊंचे मुकाम पह होगा. इसके साथ ही बिजनेस से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा. अचानक धन लाभ भी होगा. आपका अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें