संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों द्वारा शराब पीने का वीडियो सामने आया है। उक्त वायरल वीडियो 14 जनवरी को सफारी के दौरान का बताया जा रहा है। पर्यटकों ने जिप्सी में बैठकर शराब पी। वीडियो में ड्राइवर और गाइड भी दिख रहे हैं।

सुहागरात पर सफेद चादर नहीं हुई लाल, ससुरालवालों ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर…

डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रकाश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पर्यटन प्रभारी विजय श्रीवास्तव के द्वारा जिप्सी ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमा दत्त को नोटिस जारी किया है। साथ ही उनसे 24 घंटे में जवाब मांगा है। अगले आदेश तक जिप्सी और गाइड के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

हूटरबाजी पर एक्शन: जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी पर लगा था हूटर, फिर पुलिस ने जो किया…

घटना मगधी पर्यटन जोन के कोर एरिया की है। फिलहाल, पर्यटकों की पहचान नहीं की जा सकी है। जांच उपरांत पर्यटकों के ऊपर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m