Mangal Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल का प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है. मंगल, जो साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं, फिलहाल वक्री अवस्था में हैं.

लेकिन 24 फरवरी 2025 को सुबह 07:27 बजे मंगल मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे. इसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आइए जानते हैं किन राशियों की किस्मत चमक सकती है.

मेष राशि (Mangal Margi 2025)

मंगल का मार्गी होना मेष राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. मंगल तीसरे भाव में सीधी चाल से चलेंगे, जिससे लंबे समय से रुके कार्य पूरे हो सकते हैं. भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर होंगे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है.

इस दौरान शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, माता-पिता और गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत में सुधार होगा और करियर में जबरदस्त उन्नति देखने को मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं.

वृषभ राशि

वषभ राशि में मंगल दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है. इस दौरान आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा होगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा.

सिंह राशि (Mangal Margi 2025)

सिंह राशि के जातकों को भी मंगल के मार्गी होने से लाभ मिलेगा. इस अवधि में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. पूर्व में किए गए निवेश से अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वेतन वृद्धि और करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं.

पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना रहेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी शुभ समाचार मिल सकते हैं.