फिरोज अहमद, दरभंगा. Darbhanga News: बिहार सरकार के मंत्री स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग मंगल पांडे द्वारा आज सोमवार 2 दिसंबर को दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 9.37 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया गया। राज्य में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय दरभंगा में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह की स्थापना का निर्णय लिया गया था। इस व्यवस्था से दरभंगा जिला के नजदीकी सभी, जिलो में दवाओं की कमी समाप्त होगी।
सुगम होगी दवा सप्लाई की व्यवस्था
भंडार गृह चालू हो जाने से दवा सप्लाई की व्यवस्था सुगम होगी,दरभंगा के नजदीकी सभी जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में, राजकीय चिकित्सा अस्पतालों में सुचारू रूप से दवा उपलब्ध कराए जा सकेगी तथा संचालन से दवाओं के बेहतर रख-रखाव भी होगी।
दवाओं को रखने हेतु अत्याधुनिक उपकरणों का प्रावधान
परियोजना का निर्माण कार्य प्री-फैब पद्धति से कल 9.37 करोड़ रुपये की लागत से 18000 वर्ग फीट में कराया जाएगा, क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह में दवाओं के रखने हेतु अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रावधान है। इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, विधायक अलीनगर मिश्री लाल यादव, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा एवं पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें