कुंदन कुमार, पटना. Mangal Pandey: अगले महीने 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. चुनावी साल होने की वजह से पीएम मोदी का यह दौरा बहुत ही खास माना जा रहा है. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने पीएम के दौरे को लेकर बताया कि, आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर में है. कल कृषि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हमारी मुलाकात हुई और विभागीय बैठक भी हुई है.

‘बिहार के कृषि बजट में होगी बढ़ोतरी’

मंंगल पांडे ने कहा कि, शिवराज सिंह ने बताया कि आगे का जो वित्तीय वर्षों होगा 25- 26 का उस वित्तीय वर्ष में बिहार के संदर्भ में कृषि बजट में भी भारत सरकार की ओर से बढ़ोतरी की जाएगी. बिहार के कृषि क्षेत्र में विकास के लिए और अधिक राशि दी जाएगी. इसके लिए हम सब लोगों ने शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त किया है.

मंगल पांडे ने बताया कि, दलहन और तिलहन के खरीदारी के संबंध में इन्होंने (शिवराज सिंह चौहान) अधिकारियों को निर्देशित किया. केंद्रीय कृषि मंत्री के आने से बिहार के किसानों को और भविष्य में कृषि उत्पादन को और बढ़ाने और उसके मार्केटिंग करने में कई लाभ मिलेंगे. उस संदर्भ में सहमति बनी और निर्णय हुआ.

‘लालू राबड़ी के घर में होती थी डीलिंग’

तेजस्वी यादव द्वारा मोकामा गैंगवार के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर मंगल पांडे ने कहा कि, जाकर अपने पिताजी से पूछे. 1990 से 2005 के बीच में जब कोई अपहरण होता था तो अपहरण कर्ताओं से डीलिंग कहां होता था. उनके पिता के घर में होता था, उनके माता के घर में होता था. यह पूरा बिहार जानता है. उस समय तेजस्वी बाबू बहुत बच्चा होंगे. उस समय किसी का अपहरण होता था तो मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाता था. ऐसा जिसके परिवार के लोगों ने और जिसके सत्ता में हुआ है. वह यदि ऐसा बात बोलता है तो मजाक लगता है.

‘नीतीश ने लालू के गुंडाराज को किया समाप्त’

उन्होंने कहा कि, कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार के राज्य में, एनडीए के राज्य में कानून के राज से कभी भी समझौता नहीं होता. कानून का ही सत्ता चलता है, जो कोई भी गलती करता है, उसको सजा मिलली है. अनंत सिंह के जेल जाने पर कहा कि, पुलिस अनुसंधान कर रही है और यह पुलिस का विषय है, लेकिन सरकार की तरफ से मैं बहुत ही साफ करना चाहता हूं नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो एनडीए की सरकार जो पिछले 20 वर्षों से चल रही है. बिहार में उस सरकार ने लालू के गुंडाराज को समाप्त किया. राजनीति का जो अपराधीकरण हो गया था, उसको समाप्त किया है और कानून का राज्य स्थापित है.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेशर मत बनाइए, लुफ्त उठाने दीजिए’, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मैं फिर से करूंगा नीतीश का समर्थन, अगर वे…