Mangalwar Hanuman Puja Remedies: मंगलवार को बजरंगबली के भक्ति यह दो काम जरुर करें. पहला, शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना और दूसरा हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग. मान्यता है कि ये दोनों उपाय जीवन के अटके मामलों में धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव लाना शुरू कर देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार की शाम पीपल के नीचे दीप लगाने से ग्रह बाध को शांत करने में सहायता मिलती है. ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है कि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है. संध्या के समय दीप जलाने से मन की अशांत ऊर्जा थोड़ी हल्की होती है.
Also Read This: 5 रंगों वाला ये रत्न बढ़ाए आत्मविश्वास, मिटाए तनाव और रिश्तों में लाए मिठास

हनुमान जी के चरणों में रखे भोग (Mangalwar Hanuman Puja Remedies)
इसी के साथ, मंगलवार को हनुमान जी चरणों में गुड़ और चने का भोग रखने की परंपरा है. लोगों का विश्वास है कि यह भोग रुके हुए रुक काम, नौकरी में बाधा, अड़चन या कारोबार में आ रही धीमी गति को दूर कर देता है. कई लोग इसे मानसिक शांति और साहस बढ़ाने वाला प्रभावी उपाय भी मानते हैं.
Also Read This: मंगल शांति के टोटके: करें ये 2 आसान उपाय, कलेश और कर्ज से मिलेगा छुटकारा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

