Mangalwar ke Upay : आज मंगलवार का दिन है और यह दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित है. हनुमान जी का एक नाम संकटमोचन भी है और मान्यता है कि वह अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर कर उसे खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं. इसके लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है और वह अपने जिस भक्त से प्रसन्न हो जाएं उसके जीवन में कोई कष्ट नहीं रहता. मंगलवार को हनुमान जी का पूजन करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय जरूर अपनाएं.

  1. मंगलवार को करें मंगल स्तोत्र का पाठ

मंगलवार के दिन सुबह अथवा शाम किसी भी समय ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. इस पाठ को करने के लिए लाल वस्त्र धारण करें और लाल रंग की बाती से दीप जलाकर इसका पाठ करें. अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन ग्यारह बार इसका पाठ करना चाहिए अथवा संकल्प लेकर मंगलवार से इसका पाठ आरंभ करें और हर दिन एक बार पाठ करें. कम से कम 21 मंगलवार इसका पाठ करने के बाद आपको इसका लाभ मिलता दिखने लगेगा.

2. हनुमानजी को चढ़ाएं राम नाम की माला

ऋण संबंधी परेशानी हो अथवा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से गुजर रहे हों तो 108 तुलसी के पत्तों पर श्रीराम लिखकर इसकी माला बनाएं और फिर हनुमानजी को पहनाएं. कम से कम यह उपाय आपको 21 मंगलवार करना है. इस उपाय में श्रद्धा भाव की प्रधानता सबसे जरूरी है. श्रद्धा भाव के साथ हनुमानजी को ऐसी तुलसी की माला चढ़ाने वाले भक्त के हर संकट बजरंगबली दूर कर देते हैं. इस उपाय से आप मांगलिक दोष से भी मुक्ति पा जाते हैं.

3. हनुमानजी को चढ़ाएं लाल लंगोट

हनुमानी जी को खुश करना है तो इन्हें लाल सिंदूर के चोले के साथ लाल लंगोट भी आप भेंट कर सकते हैं. जो भक्त हनुमानजी के नाम से मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं और लाल लंगोट का भेंट चढ़ाते हैं हनुमानजी उन भक्तों की लाज की रक्षा करते हैं और उनका मान-सम्मान कम नहीं होने देते हैं. ऐसे भक्तों को घोर संकट चाहे वह ऋण संबंधी हो अथवा कोई और परेशानी उनसे निकलने में हनुमानजी उनके प्रति कृपा का हाथ बढ़ाते हैं.